भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उद्गम की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 5.1.2025 को झासुगुड़ा से खुलेगी जो कि रांची कोडरमा गया राजगीर बिहार शरीफ पटना बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन, श्री महा कालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ, श्री ज्योतिर्लिंग शिरडी साइ बाबा दर्शन नासिक श्री नासिक श्री त्रबकेश्वर ज्योतिर्लिंग,पुणे भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग एवं औरंगाबाद धृसनेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करते हुए दिनांक 17/01 2025 को वापस लौटेगी l
यात्रा शुल्क और समावेश:- भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन के स्लीपर क्लास से यात्रा होगी इसका पूरा शुल्क 24330/ प्रति व्यक्ति रखा गया है अगर आप इन स्थलों पर जाना चाहते हैं तो संबंधित विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC)बिस्कोमा टावर चौथ तले पर संपर्क कर सकते हैं और विशेष जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 8595937731,8595937732 से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l