शेखपुरा : बाइक विवाद में जमकर चली लाठियां

Lathis fired fiercely in bike dispute

शेखपुरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के गोला रोड का है जहां दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया , विवाद इतना विकराल रूप ले लिया कि बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों की ओर से लाठियां चलना शुरू हो गई । घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पक्ष के टुल्लू प्रसाद ने बताया कि गली के ही एक व्यक्ति द्वारा बाइक रखा गया था ।

संकीर्ण गली होने के कारण हम लोगों ने उसे कहा कि बाइक को हटा लीजिए । जिस कारण से राहुल कुमार पूजा देवी आदि सभी लोग मारपीट करने लगे जिससे गोलू कुमार उर्फ विवेक कुमार बेबी देवी गोल्डी कुमारी जख्मी हो गई है । वहीं दूसरी पक्ष की ओर से इस घटना में भी दो लोग घायल होने की खबर है ।पूरा घटनाक्रम का वीडियो कैमरे में कैद होता रहा और दिनदहाड़े लाठियां चलती रही । हालांकि इस घटना में दौनो पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है ।

Next Post

आरा : गंगा नदी में डूबने से छात्र की मौत

Fri Apr 14 , 2023
student died due to drowning in ganga river

आपकी पसंदीदा ख़बरें