BJP के द्वारा आज गांधी मैदान से विधानसभा मार्च निकाला गया है. गांधी मैदान से इसे शुरू किया गया था, लेकिन जैसे ही मार्च डांक बंगला चौराहा पहुंचा तो पुलिस के द्वारा उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया. उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया, पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के कई बड़े नेता भी घायल हुए है। बताया जा रहा है कि पुलिस वालों ने बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को भी लाठियों से पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।लाठीचार्ज को लेकर आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर हंगामा किया है। वहीं जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि कानून अपना काम करता है। उन्होंने कहा कि लगातार कानून का उल्लंघन किया, जो सही नहीं है। कांग्रेस के प्रेम चंद मिश्रा ने भी कहा कि व्यवस्था कायम रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई होती है, इसमें कुछ भी नई बात नहीं है।