
राजधानी पटना मे देर रात अपराधियों ने खूब तांडव मचाया . देर रात को शास्त्रीनगर थानांतर्गत पुनाईचक सब्जी मंडी के पास जम कर हुई गोलिबारी .गोलिबारी में तीन व्यक्तियों की गोली लगी .पुलिस घटनास्थल से घायल व्यक्तियों को ईलाज हेतु अस्पताल भेजवा दिया .घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वहां की CCTV_कैमरे से अनुसंधान करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नही हुई है .