लालटेन तीर में लटक गया , बिहार में राजद का राज आ गया

लालटेन तीर में लटक गया है, अब सरकार जदयू की नहीं बल्कि राजद की है। यह बात पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही है।आज सुपौल स्थित पैतृक आवास पहुंचे सैयद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से मुखातिब होकर वर्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर कई अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि आज हमलेगों का धरना हुआ है। विश्वास घात के खिलाफ। कहा कि कोई भी घर छोड़कर जाता है तो उसे बहाना चाहिए।

लेकिन मुख्यमंत्री जी बिना किसी बहाने के चले गए। दो दिन पहले ही बात हुई कोई जानकारी इस तरह की नहीं मिली। लगता है जदयू के लोग खिचड़ी पका रहे थे। कहते हैं न की रोने का मन हो कहते हैं कि आंख में कुछ डल गया है। हमलोगों ने उनका सदा सम्मान किया वो 43 जीते हमने 74 जीता। फिर भी हमलोगों ने पीएम के निर्देश पर उन्हें मुख्यमंत्री माना उन्हें सम्मान दिया। कहीं से किसी तरह से उनके सम्मान में कोई कमी नहीं हुई। आज की हालत है की जदयू के तीर में लालटेन लटक गया है अब जदयू का नहीं बल्कि राजद का राज हो गया है।

भले ही वो मुख्यमंत्री हैं लेकिन राज राजद का आ गया है। कहा कि उद्योग मंत्री के तौर पर हमने 80 फीसदी रेट घटा दिया कई उद्योग पर काम चल रहा है। लेकिन अब तो बात और है। उद्योगपति को तो लालटेन से ही डर लगता है। आगे जो हो, बाबजूद हम बिहारी होने के नाते उद्योगपतियों से यही कहेंगे कि वो बिहार आए और कहीं कोई दुश्वारी होती है तो मुख्यमंत्री से कहेंगे। जदयू बीजेपी की सरकार रहती तो विकास कार्य आगे बढ़ता। कहा की मुख्यमंत्री जी ने कहा की जो 14 में जीत कर आए हैं उन्हें 24 में जवाब देना पड़ेगा।

उनकी नजर 24 पर है। कहा जदयू ने 14 में 2 सीट जीते लेकिन 24 में तो जीरो पर आउट होने वाले है। शाहनवाज हुसैन ने कहा की चूंकि अब हमलोग विपक्ष में हैं लिहाजा हर तरह से विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे। कहा लोगों ने मन बना रखा है मोदी जी को पीएम बनाने का। भले ही पीएम बनने का ख्वाब कोई देख रहा हो लेकिन 2024 में नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे। इस मौके पर भाजपा के सुमन चंद,महेश देव, सुमन झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

पुरे बिहार में कार्यकर्ताओं की खुशी का जश्न

Thu Aug 11 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार के सीएम पद पर और तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद पटना से लेकर नालंदा जिले तक महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुणेश […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें