
पटना : अमित शाह ने कहा की हिन्दू नववर्ष की सबको शुभकामनाएं देते हैं.आज नवरात्र की शुरुआत है.
लालू यादव से सवाल क्या आपने गरीबों के लिए कुछ किया तो देश और बिहार के लोगों को बतना चाहिए .लालू जी ने कुछ किया ही नहीं तो बतायेगे ही क्या ?भारत के प्रधानमंत्री ने देश के आम और गरीबों को राहत पहुंचाई है.75 साल में अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने सहकारिता मंत्रालय बनाई.लालू यादव के शासनकाल में बिहार को चौपट कर दिया था .चीनी मिलें बंद करवा दी थी .NDA की पुनः सरकार बनवाऐं हम बंद चीनी मिलों को खुलवाएंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही कहा,1990 से 2005 से पहले लालू यादव ने क्या किया,अपहरण उद्योग चलाया और बिहार को बर्बाद कर दिया.बिहार को जँगलराज बना दिया.नीतीश जी के 20 साल के शासन में बिहार विकास कर रहा है.लालू जी बताएं आपने केंद्र में मंत्री रहते हुए बिहार को क्या दिलाया..?अमित शाह ने लालू प्रसाद से पूछे सवाल 2025 में मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में आप सरकार बनवाइए.अमित शाह का लोगों से आह्वान किया की 2025 में प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.