
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने जदयू MLC ललन सराफ की तुलना भांट और प्राइवेट सर्वेंट से की. तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में जदयू की हैसियत पता चल गई. जदयू चुनाव लड़ी कितने वोट आए बताने की जरुरत नहीं. नीतीश कुमार अपनी प्रधानमंत्री उम्मीदवारी कर हंसी के पात्र बन रहे है . इण्डिया गठबंधन के घटक दल अलग अलग चुनाव लड़ेंगे. बंगाल हो उत्तरप्रदेश हो मध्य प्रदेश राजस्थान कांग्रेस को कोई पूछने वाला नहीं.