नालंदा : स्कूल जा रहे छात्र का अपहरण

नालंदा : आज सुबह स्कूल जा रहे 10 वर्षीय छात्र को कार सवार ने बीच सड़क से अपहरण कर लिया . इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है .पूरी घटना लहेरी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड की है. घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.अगवा हुआ बालक स्वमी विवेकानंद त्रिपाठी का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है. अविषेक कुमार और उसकी वहन दोनो निजी स्कूल में पढ़ाई के लिए पैदल जा रहा था. उसी दौरान एक कार पर सवार 3 लोग आया और एक रुमाल गिरा दिया और बच्चे को उठाने बोला , इस दौरान दोनो भाई वहन को अपहरण कर्ताओं ने पकड़ लिया मगर लक्ष्मी कुमारी दाती काटकर भाग निकली और अविषेक को अगवा कर कार में बैठकर अपने साथ ले गया. कुछ दूर मोरा पिचसा के पास रोड जाम था इस दौरान अविषेक कार से कूदकर भाग निकला. पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है.

Next Post

तेजस्वी को टीका से नफरत और जालीदार टोपी से प्रेम -मंत्री संजय सरावगी

Sat Mar 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email दरभंगा : तेजस्वी यादव ने अहिल्या मन्दिर में पूजा अर्चना किया। उसके बाद उन्होंने गौतम कुंड का भी मुआयना किया. अहिल्या गौतम मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद तेजस्वी यादव सहित राजद नेताओ ने जाले स्थित अल्होदा अकेडमी में आयोजित दावते ए इफ्तार पार्टी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें