संजय झा ने कहा की चुनाव के बाद कि खरगे को बलि का बकरा बनाया जाएगा.अब जब चुनाव खत्म हो रहा है तब बिहार में आए हैं राहुल गांधी प्रचार करने के लिए .बिहार में अब स्थिति आप देख रहे हैं. EVM से लेकर किस-किस प्रकार गाज गिरेगा रिजल्ट के बाद उसकी तैयारी हो रही है.चार जून को रिजल्ट आएगा एनडीए बड़ी जीत की तरफ जा रही है.हम यह बार-बार बोलेंगे कि खरगे को बलि का बकरा बनाया जाएगा.राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सामने दो दो समस्या है एक है बेरोजगारी और एक गरीबी संजय झा ने कहा की उनके दादी ने कहा था गरीबी हटाओ उनकी दादी थी इंदिरा गांधी इन्होंने कहा था गरीबी हटाओ और उनका का पोता भी 40 साल 50 साल के बाद यह बात बोल रहा है.40–50 साल में जो उनके दादी ने जो स्लोगन दिया था इतना दिन में नहीं कर पाए अब यह बात बोल रहे हैं.ऐसे ही स्लोगन वाले लोग हैं इनको भी पता है कि क्या रिजल्ट होने वाला है जब 4 तारीख को रिजल्ट आएगा पूरा चुनाव खत्म हो गया तब यह आए हैं.लालू यादव आज चुनाव प्रचार में अपनी बेटी के लिए निकलेंगे दूसरे किसी के प्रचार में नहीं जाने पर संजय झा ने कहा की मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं परिवार के बाहर उन्होंने सोचा ही नहीं उनके लिए सारा राजनीतिक अपना परिवार और बाल बच्चा है बिहार के लोगों से उनका कोई मतलब नहीं रहा और एक चीज में बता देता हूं जब 4 जून को परिवारवाद के पॉलिटिक्स पर ताला लग जाएगा जनता इस बार सबसे बड़ा परिवार बड़ी पॉलिटिक्स पर ताला लगाने जा रही है .
चुनाव समाप्त के बाद खरगे को बलि का बकरा बनाया जाएगा-संजय झा
Kharge will be made a scapegoat after the elections are over