दिलीप जायसवाल द्वारा खगड़ा मेला का उद्घाटन

किशनगंज :राजकीय खगड़ा मेला का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.उद्घाटन को लेकर मेला के आयोजकों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,जिला पदाधिकारी विशाल राज,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान का स्वागत आयोजकों के द्वारा किया गया.अतिथियों ने मेला का भ्रमण भी किया और आयोजक को कई दिशा निर्देश दिए गए .उद्घाटन के उपरांत मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खगड़ा मेला के विकास हेतु जो भी प्रयास करना होगा उनके द्वारा किया जाएगा .डॉ जायसवाल ने कहा कि जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है.खगड़ा नवाब ने इस एतिहासिक मेला की शुरुआत की थी और मेला का यह विरासत 143 साल बाद भी आज कायम है. मेला व मेला परिसर के विकास के लिए जो भी मदद होगी वो सरकार द्वारा की जाएगी.उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए जो भी जरूरी हो वो करें.उन्होंने कहा कि मेला का विरासत बचा रहे उसके लिए जो भी प्रशासनिक मदद जरूरी है वो की जाएगी.

Next Post

मुख्यमंत्री ने 1 अन्ने मार्ग आवास पर झंडोत्तोलन किया

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1, अण्णे मार्ग में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर बच्चों को मुख्यमंत्री ने जलेबी खिलाई […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें