
बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक को लगा है करारा झटका । विश्वविद्यालय के कुलपतियों कुल सचिव और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक में शामिल होने का फरमान जारी किया गया था। लेकिन विश्वविद्यालयों ने राजभवन के आदेश को देखते हुए बैठक से किनारा कर लिया है। किसी भी विश्वविद्यालय के एक भी कुलपति, कुलसचिव या परीक्षा नियंत्रक बैठक में शामिल नहीं हुए।सूत्रों के माने तो अब 15 मार्च को बैठक हो सकती है। शिक्षा विभाग इसको लेकर जल्द ही आदेश जारी कर सकता है।