
नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जनता दल यू के नवनिर्वाचित सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने अपनी जीत के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि लगातार चौथी बार उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट देने का काम किया। उन्होंने एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दिया। जिन्होंने इतनी कड़ी धूप में उनके लिए प्रचार प्रचार का काम किया। कौशलेंद्र कुमार के जीत के बाद जश्न का माहौल देखा गया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए। आपको बता दे कि नीतीश के किले जिले को भेदना इतना आसान नहीं है।