सुपौल : TOP TEN अपराधियों में शामिल करण और राजा गिरफ्तार

Karan and Raja arrested in TOP TEN criminals

एस.टी.एफ. की विशेष टीम और त्रिवेणीगंज थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लूट कांड सहित कई अन्य संगीन मामले में वर्षों से फरार चल रहे दो टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। एडीपीओ विपिन कुमार ने पीसी में यह जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव के पोखर के समीप जिले के टॉप टेन अपराधियों में से दो अपराधियों करण कुमार उर्फ करण टाइगर और राजकुमार उर्फ राजा कुमार के साथ दो अन्य अरमान और रविकांत को गिरफ्तार किया है। इन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले दो महीने से एस.टी.एफ. तलाश कर रही थी। एसडीपीओ विपिन कुमार के निगरानी में त्रिवेणीगंज थाना पुलिस और एस.टी.एफ. की टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया तो कार में करण टाइगर, राजा कुमार के अलावे अरमान कुमार एवं रविकांत कुमार को पकड़ा गया है। जिसमें से करण टाइगर के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस एवं 9 हजार 10 रुपैया और कई लूटे गए बाइक की चाभी एवं एक ट्रैक्टर का चाबी भी बरामद किया गया है।

Next Post

गया : एंबुलेंस  से 212 बोतल शराब बरामद

Mon Mar 27 , 2023
212 bottles of liquor recovered from ambulance

आपकी पसंदीदा ख़बरें