नालंदा के जगदीशपुर से निकाला गया कलश यात्रा

Kalash Yatra taken out from Jagdishpur in Nalanda

जगदीशपुर तियारी पंचायत के मकनपुर गांव में छोटकी माता का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें 501 को महिला श्रद्धालुओं ने सर पर कलश लेकर मकनपुर गांव से मघड़ा तक का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका राम मय में हो गया। जगदीशपुर पंचायत के समाजसेवी शेखर मुखिया ने कहा कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से 15 जनवरी से 21 जनवरी तक सात दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ताकि गांव में सुख शांति समृद्धि बनी रहे और गांव में भक्ति का वातावरण बना रहे। वही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी दिखा श्रद्धालुओं ने कहा कि 500 वर्षों का वनवास हम लोग का समाप्त हुआ इसके बाद आज अयोध्या में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है।

Next Post

जब से महागठबंधन बना है तब से बीजेपी घबराई हुई है-तेजस्वी यादव

Mon Jan 15 , 2024
Ever since the alliance has been formed, the BJP has been nervous

आपकी पसंदीदा ख़बरें