गया : जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव

गया से मनोज की रिपोर्ट

गया- अनुग्रह मगध मेडिकल अस्पताल गया में जूनियर डॉक्टरो ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस का भी घेराव करते हुए अस्पताल प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए। जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि लगातार वर्षा होने हॉस्टल से अस्पताल ड्यूटी जाने वाले सड़क का हाल बेहाल है। ड्यूटी जाने के क्रम बहुत परेशानी हो रही है। कई डॉक्टर तो ड्यूटी जाने के दौरान मोटरसाइकिल से गिर गए है। पैदल जाने के दौरान सड़क चिकनी मिट्टी गिरे रहने के कारण पैर फंस जाता है।

हॉस्टल का हाल तो ऐसा है कि जब पानी होता है तो कई जगहों से पानी हमारे कमरों में गिरता है, कभी छत गिर सकता है। हॉस्टल के मेस का हाल भी उसी तरीके का जहाँ हम लोगो को खाना मिलता है उसी जगह से नली का पानी बहता है। अपनी मांगों को लेकर प्रिंसिपल एवं अस्पताल अधीक्षक के कई बार आवेदन देकर गुहार लगाई मगर कभी भी हमारी समस्यों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। हम लोगो की जान बचाने के लिए दिन- रात काम करते है, मगर जब हमारी जान की जोखिम में होगी तो हम दुसरो को कैसे बचा पाएंगे। हमारी अस्पताल प्रशासन एवं बिहार सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए एवं हॉस्टल की व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए।

Next Post

नवादा : अब फहरेगा हर घर तिरंगा

Mon Aug 1 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी के जवानों ने निकाली स्कूली बच्चों के साथ प्रभातफेरी , लोगों में भरा देश भक्ति का जोश.नवादा में एसएसबी 29 वीं बटालियन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिले के कौआकोल में स्कूली बच्चों के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें