जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या

गया : टेंटुआ गांव के पास पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. मृतक महिला केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की नतनी बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था और आज आरोपी पति रमेश कुमार पटना से घर लौटा था.घर लौटते ही अपनी पत्नी को घर में बंद कर दिया और गोली मार दिया, जिसे घटना स्थल पर ही पत्नी सुषमा देवी की मौत हो गई. मृतक महिला विकास मित्र में काम करती थी. पति को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चलने का शक था, इसी को लेकर वह गुस्से में था. गुस्से में आने के बाद ही कमरे में बंद कर अपनी पत्नी को गोली मार दी. पुलिस आरोपी पति रमेश कुमार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वही मृतक के बहन ने बताया कि वह पटना से बस से उतरा था और घर गया जहां पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और उसके बाद पति ने गोली मार दी और गोली मारकर फरार हो गया .

Next Post

वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email वज्रपात से बेगूसराय में 05, दरभंगा में 04, मधुबनी में 03 एवं समस्तीपुर में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update