
गया : टेंटुआ गांव के पास पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. मृतक महिला केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की नतनी बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था और आज आरोपी पति रमेश कुमार पटना से घर लौटा था.घर लौटते ही अपनी पत्नी को घर में बंद कर दिया और गोली मार दिया, जिसे घटना स्थल पर ही पत्नी सुषमा देवी की मौत हो गई. मृतक महिला विकास मित्र में काम करती थी. पति को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चलने का शक था, इसी को लेकर वह गुस्से में था. गुस्से में आने के बाद ही कमरे में बंद कर अपनी पत्नी को गोली मार दी. पुलिस आरोपी पति रमेश कुमार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वही मृतक के बहन ने बताया कि वह पटना से बस से उतरा था और घर गया जहां पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और उसके बाद पति ने गोली मार दी और गोली मारकर फरार हो गया .