राँची : नियोजन नीति के खिलाफ 10 और 11 जून को झारखण्ड बंद

Jharkhand bandh on June 10 and 11 against planning policy

नियोजन नीति के खिलाफ 10-11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद किया जायेगा. आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.इससे पूर्व नौ जून को पूरे झारखंड में प्रखंड व जिला मुख्यालय के चौक-चौराहाें से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. रांची में शाम पांच बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में बंद बुलाया जा रहा है.

बंद को राज्य के विभिन्नआदिवासी-मूलवासी संगठनों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने राज्य के सभी बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समिति से भी स्वेच्छा से बंद कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

Next Post

इलेक्ट्रिक बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर

Fri Jun 9 , 2023
fierce collision between electric bus and scorpio

आपकी पसंदीदा ख़बरें