हाजीपुर।।महुआ थाना अंतर्गत महुआ बाजार में दिनदहाड़े सोना दुकान में हुई डकैती की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमे 5 आभूषण के खरीदार है और तीन पेशेवर अपराधी है। सभी समस्तीपुर जिला का रहने वाला है। वैशाली एसपी श्री मनीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया है कि 2 जून को महुआ में कृश्णा ज्वेलर्स दुकान में 10 -12 की संख्या में डकैत ने दुकानदार को बंधक बना कर सोनां,चांदी का डकैती किया था
।दुकानदार द्वारा तीन करोड़ के आभूषण के डकैती का मामला दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन के लिये मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित क्या गया था। पकड़ा गया अपराधी में समस्तीपुर के चंदन साह नाम एक अपराधी है जो वैशाली ओर समस्तीपुर में कई घटना को अंजाम दे चुका है। सोना दुकान में डकैती के 12 किलो चांदी,ओर 259 ग्राम सोना और 81 हजार रुपए बरामद किया है। पकड़े गये बदमाशों के पास से तीन लोडेड देशी कट्टा,6 जिंदा कारतूस ,एक ब्लैक रंग के स्कार्पियो गाड़ी ओर एक वाइक भी बरामद किया गया है।इस घटना में एक कोलापुर महाराष्ट्र का अजित मिशाल नाम का व्यक्ति भी पकड़ा है जो समस्तीपुर के दलसिंहसराय में किराए के मकान में।रहता है जो लूट के आभूषण को गलाने में माहिर है ।पुलिस अजीत मिशाल से विशेष पूछताछ कर रही है।