आख़िरकार लालन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे ही दिया. अब बिहार के मुखिया नीतीश कुमार JDU के फिर अध्यक्ष बन गए हैं .दिल्ली में जेडीयू की दो दिवसीय बैठक हो रही है. ललन सिंह ने खुद अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था.दिल्ली में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कयासों पर मुहर लग गई है .इस बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है. बाकी के नेताओं ने सर्वसम्मति से सहमति दे दी है.
इस्तीफा देते ही ललन सिंह ने कहा, नीतीश कुमार के कहने पर ही मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. आगे मुझे लोकसभा चुनाव लड़ना है, ऐसे में एक साथ पार्टी की जिम्मेदारी संभालना चुनौती होगी. इसलिए मैं नीतीश कुमार के सामने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का प्रस्ताव रखा .