
अशोक चौधरी ने दिए संकेत की चुनाव में झारखण्ड में JDU पुरे दमख़म लड़ेगी और जीतेगी .अशोक चौधरी ने कहा की पहले झारखण्ड मे JDU के 7 MLA हुआ करते थे. नीतीश कुमार झारखण्ड मे रैली करेंगें तो उहाँ के लोगों में उत्साह बढेगा . झारखण्ड के पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं की नीतीश कुमार का झारखण्ड दौरा हो.हम झारखण्ड मे चुनाव लड़ेंगे लेकिन अभी संगठन को मजबूत करने पर हमारा ध्यान है.इण्डिया गठबंधन मे सीट शेयरिंग मे विलम्ब हुआ है. अगर पहले सबकुछ क्लियर हो जाता तो हमारे उम्मीदवार क्षेत्र मे होते. लेकिन अभी भी हालात इतने नहीं बिगड़े की सबकुछ गड़बड़ हो जाए.अशोक चौधरी ने कहा की राम मंदिर पर सवाल खडे करने वाले लोग नास्तिक हैं.