
RJD नेता कुमार सर्वजीत ने बड़ा दावा किया है कई JDU के विधायक नीतीश कुमार के व्यवहार से नाराज हैं .JDU के कई विधायक RJD के संपर्क में है .कभी भी टूट सकता JDU.कांग्रेस का कोई भी विधायक नही टूटनेवाला है .सभी विधायक एकजुट है .चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े हैं कांग्रेस के विधायक कोई टूट नही होगी .



