जदयू ने मिशन 2024 को लेकर की तैयारी प्रदेश में निकाली जाएगी भाईचारा यात्रा सीधे जनता से जानी जाएगी राय

JDU prepared for mission 2024

बिहार में मिशन 2024 को लेकर हलचल हुई तेज बिहार की सत्ता पर शासन करने वाले जेडीयू आरजेडी समेत तमाम पार्टियों ने रणनीति बना ली है सूत्रों की माने तो मिशन 2024 के लिए जदयू ने भी कमर कस लिया है जदयू के पूर्व सांसदों और विधायकों से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व सांसद विधायक और विधान पार्षदों से मिलने के बाद कई जरूरी मुद्दों पर नीतीश कुमार ने चर्चा की है सबसे महत्वपूर्ण है नीतीश कुमार ने जानने की कोशिश की है कि आम जनता सरकार को लेकर क्या राय रखती है और ऐसे में 2024 का चुनाव बेहद नजदीक है तो जनता की राय जरूरी है बैठक के बाद यह तय हुआ है कि मिशन 2024 के लिए भाईचारा यात्रा निकाली जाएगी 6 सितंबर तक 3 चरणों में चलेगी यह यात्रा जदयू 1 अगस्त से प्रदेश में भाईचारा यात्रा निकलेगा यह यात्रा अपनी तारीख को बचाए नीतीश कुमार के साथ आए स्लोगन के साथ निकलेगा पश्चिम चंपारण से शुरू होगी यात्रा और शेखपुरा में खत्म हो जाएगी यह यात्रा 1 अगस्त से 6 सितंबर तक 3 चरणों में 26 जिलों से गुजरेगी

Next Post

महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में गोलीबारी एक एसआई समेत तीन यात्री की मौत

Mon Jul 31 , 2023
Three passengers including an SI killed in firing on moving train in Maharashtra

आपकी पसंदीदा ख़बरें