
खगड़िया के परबत्ता से जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर खगड़िया सीट से अपना दावा ठोका।उन्होंने खगड़िया लोकसभा सीट पर दावा ठोकते हुए परबत्ता में कहा कि जनता चाहती है कि मैं इस बार लोकसभा का चुनाव खगड़िया लोकसभा से लडू।लेकिन RJD या NDA से लडूंगा, यह अभी क्लियर नहीं हुआ है।वैसे मेरी कोशिश है कि मैं NDA प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडू। जदयू विधायक संजीव ने अपने घटक दल RLJP के खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अलि कैसर पर भी जुबानी हमला बोला।उन्होंने कहा कि चौधरी महबूब अलि कैसर चंगेज खान की तरह पिछले दस साल से खगड़िया को सिर्फ लूटने का काम किए। इसलिए इस बार बदलाव जरूरी है।