
जदयू नेता और प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है .जदयू पार्टी से इस्तीफा के साथ पद से भी इस्तीफा दिया है .इस्तीफा देने का कारण राजनीतिक है .जदयू पार्टी के गतिविधि में आई बदलाव के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है ,और कहा की जदयू पार्टी कार्यकर्ता नहीं एक ग्रुप चल रहा है.

