मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केNDA में वापसी के संकेत को लेकर कहा कि बीजेपी हमेशा लालायित रहती है कि जेडीयू को साथ लेकर चले. लेकिन अब हमलोग कही नहीं जाने वाले है.हमलोग मजबूती से साथ खड़े है .BJP भी यह मानती है कि जेडीयू उसके साथ रहे,मगर अब ये नही हो सकता है .वही सीट बँटवारे में लालू और तेजस्वी यादव के अलग अलग बयानबाज़ी को लेकर कहा कि दोनों नेता बता सकते है कि कब तक सीट का बटवरा होगा .लेकिन हमलोंग़ मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे .
नगर विकास विभाग के अधिकारी के साथ मार पीट की घटना पर कहा कि प्रसासन तमाम मामले को देख रहा है.किसका कौन रिश्तेदार है और किन लोगो की स्नलिप्तता है इस मामले पर पुलिस अपना काम करेगी.कोई भी आरोपी है उसको पुलिस छोड़ने वाला नहीं है.वही राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यूपी में सरकारी छुट्टी देने को लेकर कहा कि भगवान के पास जाने के लिए किसी कोई कोई नहीं रोकता है छुट्टी लेकर कोई भी जा सकता है.