![](https://awaznews24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-3.jpeg)
गया: बेलागंज थाना क्षेत्र में बीती रात्रि महेश मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक चुड़िहारा गांव का रहने वाला था. वह बेलागंज प्रखंड का जदयू महासचिव सह अपने पंचायत का उप मुखिया भी था.इस मामले में एसएसपी आनन्द कुमार ने देर रात ही डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंप दिया. उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. एफएसएल और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया.एसएसपी ने बताया कि घटना के सात घंटे के अंदर ही घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा शामिल हैं. तीनों आरोपी चूड़ीहारा गांव के रहने वाले हैं.