जापान के राजदूत का बोधगया में जोरदार स्वागत

भारत में जापान के राजदूत केईची ओनो अपने दो दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचे.जहाँ भारतीय संस्कृति से उनका स्वागत किया गया.सबसे पहले जापान राजदूत बोधगया के गंगाबीघा बकरौर में स्थित प्रेमा मेंट्टा जापानी भाषा स्कूल में पहुंचे जहाँ टीआईपी तकनीकी प्रशिक्षु प्रशिक्षण आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया .टीआईपी एक जापानी संस्था है जो भारत के नागरिकों को जापानी भाषा की शिक्षा प्रदान करती है और जापान में अपने नागरिकों की मेजबानी करके विकासशील देशों का समथर्न करने और ऑन द जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी ) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मंच के रूप में जापना में जॉब प्रदान करती है.इसके बाद विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में गए जहाँ भगवान बुद्ध की दर्शन कर पूजा अर्चना किये .

Next Post

बिहार में क्रिमिनल बेलगाम -तेजस्वी यादव

Fri Apr 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email तेजस्वी यादव ने तहव्वुर राणा पर कहा कि जो भी लोग ऐसी घटना में शामिल थे उनपर तुरंत कार्रवाई हो रही है.ये तो अच्छी बात है. वही प्रशांत किशोर की रैली परउन्होंनेकहा की सब पॉलिटिकल पार्टी अपना काम करती है.उसपर टीपा टिप्पणी क्या करना […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update