
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा ख़ान द्वारा राजद को नसीहत किसी के धर्म पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.सभी व्यक्ति को सभी के धर्म का सम्मान करना चाहिए.किसी के बोलने से किसी को फ़ायदा हो इसको लेकर सभी को बचने की ज़रूरत है.
वही लालू परिवार पर इड़ी के करवाई को लेकर कहा कि बीजेपी के लोग जहां जहां कमजोर है वहां विरोधी को परेशान करती रहती है .लेकिन हम लोग परेशान होने वाले नहीं है.बीजेपी अपने एजेंसियों के माध्यम से लोगो को डराती है.हमलोग डरनेवाले नही है.