नीतीश कुमार को अकेले पलटूराम बोलना ठीक नही सभी पार्टियाँ ही पलटते रहती है -कांग्रेस विधायक

It is not right to call Nitish Kumar ‘Palturam’ alone, all parties keep turning around: Congress MLA

नितीश को केवल पल्टूराम बोलना ठीक नही है ,नीतीश कुमार जितने दोषी हैं उतने दोषी कांग्रेस ,राजद और भाजपा भी है जो पलटी मार कर उनके साथ आ जाते हैं.कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने आज नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा की नीतीश कुमार ही क्यों राजनीति में पलटूराम कहा जाता है जबकि समय के हिसाब से हर पार्टियाँ ही पलटते रहती है इसलिए अकेले नीतीश कुमार को ही पलटी मारने वाले राजनेता कैसे कहा जा सकता है.

राजनीतिक दल एक विचारधारा के साथ काम नही करते है .परिस्थितियों के अनुसार उनकी विचारधारा बदलते रहती है . अगर नीतीश कुमार गड़बड़ थे तो राजनीतिक उन्हें स्वीकार करती है .हमलोगों में सबकुछ सही नही चल रहा था , इसलिए नीतीश कुमार अलग हो गए.अगर सब कुछ सही होता तो नीतीश कुमार अलग होते ही क्यों ?कांग्रेस विधायकों के साथ हैदराबाद ना जाने पर कहा पर उन्होंने कहा की सभी विधायक अगर हैदराबाद चले जाएंगे तो जनता के बीच कौन रहेगा.

आने वाले समय में बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी.इसलिए दलों के नेताओं को तोड़ने और जोड़ने के राजनीतिक चलती रहेगी.कांग्रेस विधायकों में कोई टूट नहीं होगी .अगर कोई जाना चाहेगा उसे कोई नही रोक सकता .

Next Post

प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

Tue Feb 6 , 2024
No-confidence motion against block chief

आपकी पसंदीदा ख़बरें