कौन क्या बोलता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता-नीतीश कुमार

It doesn’t matter who says what – Nitish Kumar

केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला और ये भी कहा कि भाजपा के लोग जो सोच रहे है की 2024 के पहले हिंदू राष्ट्र बनेगा तो यह उसकी भूल है। यह कभी भी संभव नहीं है। हम लोग महात्मा गांधी के संकल्प को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।

आदनी मामले में संसद के अंदर जेपीसी की गठन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह जायज़ माँग है। मैं भी सांसद रहा हूं और उस दौरान भी जेपीसी को पूरा किया जाता रहा है। लेकिन, लगता है कि आदानी मामले में कुछ अंदुरुनी बात है तभी कुछ भी नहीं हो रहा है। इसके आलावा बीबीसी के दफ़्तर पर आईटी रेड पर नीतीश कुमार ने कहा कि, हमने भी न्यूज़ देखा है। बीबीसी पूरी दुनिया है लेकिन इस तरह के रेड क्या है सभी जानते है। क्या हो रहा है यह भी सभी जानते है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह के बयान को दरकिनार किया और यह भी कहा कि कौन क्या बोलता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता l

Next Post

गांधीगिरी द्वारा बनेगा Patna Smart City

Fri Feb 17 , 2023
Patna Smart City will be built by Gandhigiri

आपकी पसंदीदा ख़बरें