पुल गिरने के पीछे कोई न कोई साजिश तो नहीं -जीतन राम मांझी

Is there some conspiracy behind the bridge collapse?

गया : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुल गिरने के मामले पर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है. इधर कुछ दिनों में कई पुल गिरने की घटनाएं हुई हैं लेकिन 15-20 दिन पहले इस तरह की घटनाएं नहीं हुआ करती थी, तो यह जांच का विषय है. आखिर लगातार पुल गिरने की घटना क्यों हो रही है ? उन्होंने कहा कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है या फिर खराब मटेरियल इसमें इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा.

क्योंकि पूर्व में शायद ही एक-दो पुल गिरा करते थे, लेकिन लगातार इस तरह का घटना इशारा करती है कि इसके पीछे कोई साजिश है. सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर सख्त है. इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई हो रही है. जो लोग भी इसके पीछे हैं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.वही पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार सख्त है. लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही है. जो लोग भी इसके पीछे हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Next Post

नालंदा : जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ को लेकर किया औचक निरीक्षण

Sun Jun 30 , 2024
District Magistrate conducted surprise inspection regarding flood

आपकी पसंदीदा ख़बरें