
पटना : कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा का बयान ‘नीट मामले में BJP नेताओं की संलिप्तता उजागर हुई इसलिए नीट मामले को ढकना चाहती है . नीट मामले में BJP क्या छुपाना चाहती है ये तो बताये . गुजरात में नीट पेपर लीक हुई थी .इस बात का कांग्रेस ने बहुत सबूत दिए.हमारे नेता राहुल गांधी सदन में चर्चा चाहते है तो उनकी माइक म्यूट कर दी जाती है. पुरे मामले पर राजनीति की बजाय ठोस कार्रवाई हो ये कांग्रेस चाहती है.