बिंद क्षेत्र के बिंद बाजार में धर्मांतरण मामले में जांच करने के लिए नालंदा एसपी अशोक मिश्रा बिंद थाना पहुंचे। इस दौरान एसपी इंस्पेक्टर अस्थावां, थानाध्यक्ष बिंद के साथ मामले को लेकर जांच की। वही एसपी अशोक मिश्रा खुद उस जगह पर जाकर जांच किया। जिस जगह पर धर्मांतरण की घटना घटी थी। वही प्रशासन का कहना है की वहां पर लोग भजन कीर्तन करने के लिए आए थे। फिलहाल प्रशासन फिलहाल धर्मांतरण की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं। बरहाल मामला चाहे जो भी हो भजन-कीर्तन की आड़ में कहीं ना कहीं धर्मांतरण का का खेला चल रहा था। फिलहाल पूरी पुलिस महकमा इस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हर शनिवार और रविवार को इस इलाके में धर्मांतरण का खेला बड़े पैमाने पर होता है।एसपी अशोक मिश्रा ने कहा की फिलहाल धर्मांतरण का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है. भजन कीर्तन का मामला लग रहा है।
नालंदा : धर्मांतरण मामले की जांच तेज
Investigation of conversion case intensified