
पूर्णिया पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है । साइबर पुलिस और मरंगा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस मामले मे पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा मोबाइल छीनकर भागलपुर भेजा जाता था। जहां मोबाइल का चिप बदलकर उसे नेपाल में सस्ते दामों में बेच दिया जाता था । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह लोग इतने शातिर थे कि चोरी और लूटे गए मोबाइल से यह लोग सीएसपी में जाकर पैसा भी निकाल लेते थे ।शहरी इलाके में अक्सर छिनतई की घटना को ये अपराधी अंजाम देते थे । ये सभी अंतरराष्ट्रीय संगठित गिरोह है । इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।