नवादा शहर में स्तिथ महाराजा होटल में अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में 81 देशों से कुल 89 भाषाओं में कुल 2900 फिल्में आई और विदेशी मेहमानों को बिहार की धरती पर उतारने का गवाह नवादा बना.फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के तौर पर 350 से ज्यादा फिल्मों मे काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान, जाने माने फिल्म डारेक्टर अनिल दुबे, फिल्म क्रिटीक डॉ. विमलेंदु सिंह शामिल हुए. बॉलीवुड एक्टर मुस्ताक खान ने राहुल के इस प्रयास की खूब सराहना की.
उन्होंने कहा इतने कम संसाधन में भी जो किया वो काबिले तारीफ है. फिल्म क्रिटिक डॉक्टर कुमार विमलेंदु ने कहा कि इस बड़े पहल के लिए राहुल को समाज के साथ-साथ कला संस्कृति विभाग से भी सपोर्ट मिलना चाहिए, ताकि बिहार का नाम कला के क्षेत्र में और आगे बढ़े.फेस्टिवल में रग्बी प्लेयर श्वेता शाही और हैंडबॉल प्लेयर खुशबू कुमारी को बिहार आइकॉन के सम्मान से नवाजा गया. वहीं हैंडबॉल प्लेयर लालू शंकर, लक्की कुमार, तौसिफ रसूल, आर्यन किमार, अमित कुमार, रिदम और कैप्टन विजय कुमार को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बिहार को विशेष पहचान दी.
नवादा से सनी की रिपोर्ट