नालंदा : अंतरजिला ठग गिरफ्तार

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। डीएसपी ने बताया कि सरमेरा थाना की पुलिस बुधवार को क्षेत्र में गस्ती कर रही थी। तभी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग पंजाब नेशनल बैंक के पास घूम रहे हैं जो बैंक से पैसा निकालने वालों से ठगी का काम करते हैं। वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के उपरांत सरमेरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक के पास से कुल 4 बदमाशों को पकड़ लिया। गहराई से पूछताछ करने पर पता चला कि बैंक से पैसा निकाल कर जो ग्राहक बाहर निकलते थे उन्हें ज्यादा पैसा देने के नाम पर या अन्य प्रलोभन झांसा देकर उसके रुपए ले लेते थे तथा अपना बनाया हुआ रुपया एवं कागज का बंडल दे देते थे।

पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से लूंगी के टुकड़ा (रुमाल) में लपेटा हुआ कागज का दो बंडल जिसके सबसे ऊपर ₹500 का सही नोट रखा हुआ एवं व्यवस्थित रूप से बंडल बनाया हुआ बरामद किया गया। इसी बंडल को दिखाकर बैंक के ग्राहकों को अत्याधिक रुपया देने का लालच देकर इस गिरोह के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इन लोगों के पास से एक इंडिगो कार तथा मोबाइल सेट एवं बैंक में रुपया जमा निकासी की पर्ची को भी बरामद किया गया है।

Next Post

यादवों को ठगते हैं तेजस्वी-संजय जायसवाल

Fri Jul 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर तेजस्वी यादव पर बरसे संजय जायसवाल, बोले- यादवों को ठगते हैं तेजस्वी.तेजस्वी हमेशा यादवों को ठगतेआये है .वे हमेशा यही काम करते है.इस वजह से यादवों का भरोसा कम होता जा रहा है .

आपकी पसंदीदा ख़बरें