नए साल के जश्न को लेकर दूसरे राज्य से बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की खेप मंगवाई जा रही है। शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। वही मुजफ्फरपुर में आलू की आड़ में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब बरामद किया है।उस दौरान अंतरराज्यीय दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। घटना सरैया थाना क्षेत्र के रेवाघाट स्थित NH 722 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सरैया पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी। आलू के आड़ में शराब की बड़ी खेत पंजाब से मंगवाई जा रही है इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कार्रवाई गई उस दौरान पुलिस ने रेवा घाट न 722 के समीप शराब से भरी ट्रक को जप्त कर लिया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही बिहार की शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे।
वही सरैया SDPO कुमार चंदन ने बताया की पंजाब नंबर की एक ट्रक पर अलग-अलग ब्रांड की शराब को रेवाघाट के रास्ते ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ट्रकों की जांच शुरू की गई। उस दौरान पंजाब नंबर के इस ट्रक को रोकर जब तलाशी ली गई तब उससे शराब बरामद हुई। जिसके बाद ट्रक के मालिक सह चालक पंजाब के रूपनगर जिले के तेजविंद्र सिंह एवं खलासी जसप्रीत सिंह को पकड़ा लिया गया। ट्रक को मुजफ्फरपुर के रास्ते समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। मामले में एफआईआर दर्ज कर चालक व खलासी को जेल भेज अन्य संलिप्त धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।