बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल जिले के बीरपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां उनके साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे। CM नीतीश कुमार फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और कोसी तटबंध किनारे चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। बाढ़ पूर्व पूर्वी कोसी तटबंध का निरीक्षण करने के लिए सीएम कोसी तटबंध के 16.30 किलोमीटर लालमनपट्टी,16.64 किलोमीटर नरपतपट्टी और 22 किलोमीटर सिमरी कोसी तटबंध विभिन्न विन्दु का दौरा किया। जिस दौरान कोशी तठबंध का CM ने ना केवल बारीकी से निरीक्षण किया बल्कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिशा निर्देश देते हुए नजर आए।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 11, 2022
नुपुर शर्मा पर बीजेपी के मंत्री का व्यान
-
May 5, 2023
बांग्लादेश के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग