पटना: मंत्री नितिन नवीन द्वारा डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निरीक्षण

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अशोक राजपथ स्थित नवनिर्मित डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से पटना की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।डबल डेकर एलिवेटेड रोड की खासियत:यातायात को सुगम बनाने के लिए दो स्तरों पर अलग-अलग लेन.नीचे की सड़क लोकल ट्रैफिक और ऊपर की सड़क हाई-स्पीड वाहनों के लिए आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक और मजबूत संरचना.पटना के सबसे व्यस्त रूट पर तेज और सुगम यात्रा की सुविधा मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्य सरकार सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।पटना को मिलेगा बड़ा फायदा इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से पटना के अशोक राजपथ, पीएमसीएच, एनआईटी और अन्य व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक दबाव कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

Next Post

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार और उनके शराबबंदी कानून को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आंकड़े साफ बताते हैं कि 2017 के बाद से बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update