राजस्व भूमि सुधार विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर पहल

Initiative to make Revenue Land Reforms Department corruption free

राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान.उन्होंने ने कहा जल्द ही  विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करा लिया जायेगा .विभाग मे अब तय समय सीमा मे काम होगा. राजस्व कर्मचारी के द्वारा भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नए प्रयास शुरू कर दिया है .10 हजार कर्मचारियों को जून महीने मे ज्ञान भवन मे CM नीतीश कुमार के द्वरा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.CO LRDC के पास 6 महीने से एक साल तक मामला लंबित रहता है.CO से लेकर LRDC क्लेक्टर कमीशनर को अपनी न्यायिक प्रक्रिया की सभी जानकारी उसी दिन अपने पोर्टल पर देनी होगी. 90 दिन मे हर हाल मे विवाद का निपटारा आवश्यक हो गया. नहीं तो होगी विभागीय कार्रवाई. किसी भी आवेदक को अपना आर्डर डिजिटल सिग्नेचर के जरिए सर्टिफाइड कॉपी मिल जाएगा और विभाग के सभी पोर्टल एक दूसरे लिंक होंगे.

Next Post

व्यवसाई के बंद घर का ताला तोड़कर 70 हजार नगदी समेत 50 लाख की हुई चोरी

Fri Jun 21 , 2024
70 thousand cash and 50 lakh rupees were stolen by breaking the lock of a businessman's locked house

आपकी पसंदीदा ख़बरें