बिहार के बेगूसराय और भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर

खेल और सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरन एवं खेल निदेशक श्री महेंद्र कुमार ने आज बेगूसराय और भागलपुर जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विकसित हो रहे खेल अधोसंरचना का दौरा किया।

इन अधिकारियों ने दोनों जिलों में जिला अधिकारियों और खेल पदाधिकारियों से मुलाकात की और मौके पर जाकर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।बेगूसराय में उन्होंने यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा तथा रिफाइनरी बौराैनी स्टेडियम का दौरा किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए तैयार हो रहे ये इंफ्रास्ट्रक्चर राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करेंगे और इससे बिहार में खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने पर बल दिया।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप समय पर पूरे किए जाएं, ताकि आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार गौरवपूर्ण उपस्थिति दर्ज करा सके।

Next Post

सहरसा : महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चियों को जन्म

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में एक महिला ने नार्मल डिलीवरी से तीन बच्चियों को जन्म दिया है. जच्चा और तीनो बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिससे परिवार में हर्ष का माहौल है.प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरा पंचायत के भौरा निवासी कृष्णा चौधरी की पत्नी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें