बिहार पुलिस के मिशन 2025 के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक

पटना। बिहार पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए राज्यवासियों को जागरूक करती ही रहती है, साथ ही समय-समय समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी इसमें सहयोग की अपील करती है। इस नववर्ष पर बिहार पुलिस की तरफ से आमलोगों से संकल्प लेने की अपील की गई है, ताकि 2025 सबके लिए सुखद हो। इसी कड़ी में नववर्ष के पहले दिन शहर के प्रसिद्ध इंफ्लुएंसर व मॉडल ने बिहार पुलिस का हर मौके पर सहयोग की अपील की है। समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ बिहार पुलिस के इस मिशन में हरसंभव सहयोग का वादा करते हुए पटना के कई युवाओं ने लोगों से गुजारिश की है कि अगर सबलोग इस तरह का प्रण लें तो समाज की बुराई को खत्म करने में बिहार पुलिस हर हाल में सफल होगी। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर के जरिए चौबीसों घंटे सबके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाती है, साथ ही अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो।

समाज की बेहतरी के लिए आमलोगों से साथ आने की अपील सीनियर डायटीशियन रूपाली सिंह ने बिहार पुलिस का साथ देने का वादा करते हुए संकल्प लिया कि स्कूटी चलाते समय खुद तो हमेशा की तरह हेलमेट यूज करेंगी ही, इसके लिए बाकियों को भी जागरूक करेंगी। रुपाली का कहना है हेलमेट बहुत जरूरी है, अपने लिए अपनी जान के लिए। मेडिकल की छात्रा व फेमस मॉडल/इंफ्लुएंसर त्रुशिका ने कहा कि हर न्यू ईयर पर हमलोग कोई न कोई रिजोल्यूशन लेते हैं, आज मैं यह संकल्प लेती हूँ कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगी और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी। वहीं, मॉडल अंकिता झा ने नशे के विरुद्ध राज्य सरकार व बिहार पुलिस के अभियान में अपना सहयोग करने का संकल्प लिया है। अंकिता ने संकल्प लेते हुए कहा कि मैं बिहार पुलिस का हमेशा साथ दूंगी। नशे के विरुद्ध समाज को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी, ताकि अपना बिहार और भी खुशहाल बने। पटना के स्टोरीटेलर उत्तम झा ने अपने वीडियो में कहा कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगा और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड हाई सेक्योर रखूँगा, इसके साथ ही साइबर सुरक्षा के प्रति खुद भी जागरूक रहूँगा और दूसरों को भी करूंगा।

इन पांच संकल्पों के साथ खुद को बनाएं बेमिसाल

  1. यातायात नियमों का पालन करें एवं खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें।
  2. नशे को कहेंगे गुड बाय, परिवार के साथ करेंगे इन्जॉय।
  3. अफवाह नहीं फैलाएंगे, स‌द्भाव के साथ खुशियां मनाएंगे।
  4. विधि व्यवस्था का करेंगे सम्मान अपराधमुक्त बिहार का करेंगे निर्माण।
  5. व्यवहार में लाएंगे सुधार, महिलाओं का करेंगे सम्मान।

Influencer’s Post
https://www.instagram.com/reel/DERgI06THV6/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
https://www.instagram.com/reel/DESG1Kbpxxn/?igsh=amxiZHcxdDhyamdw
https://www.instagram.com/reel/DER9h19teZx/?igsh=MW0zeTB5ZWd3M3dmZg==
https://www.instagram.com/share/BAc1Buhof-

Bihar Police Initiative
https://x.com/bihar_police/status/1874130897802305559?t=TiGs-SkHu7otXVsZTK0PkQ&s=19
https://x.com/bihar_police/status/1874161345308012839?t=9Dgch2-KPv9LIBwe379yeA&s=19

Next Post

नवादा पुरानी रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन के बिल्डिंग में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। हालांकि आग कैसे […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें