
देवघर रामनवमी का पर्व देवघर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।मंदिर प्रबंधन द्वारा लोगों को सुलभ पूजा-अर्चना कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।रामनवमी के अवसर पर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर की विशेष रुप से साज-सज्जा की गई है।रामनवमी के अवसर पर जिला के तमाम बजरंगबली मंदिर को सजाया गया जहां सुबह से ही भक्त पूजा अर्चना कर रहे है।सभी कोई संकट मोचन से अपने एवं अपने परिवार सहित देश और राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे हैं।