रोहतास : भारतीय टीम क्रिकेटर कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रचार

Indian team cricketer is campaigning as independent candidate

रोहतास : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के स्वीप आईकॉन भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल आकाशदीप का निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह का प्रचार करने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।रोहतास प्रशासन के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जिला स्वीप आईकॉन भारतीय क्रिकेट टीम सदस्य भोजपुरी कलाकार पवन सिंह का इन दिनों प्रचार प्रसार करते वीडियो सामने आ रहा हैं।चर्चा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल आकाशदीप ने स्वीप आइकॉन के सभी शर्तों को दरकिनार कर स्वजातीय भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।बड़ी बात है कि वीडियो सामने आने के बाद भी रोहतास प्रशासन ने जिला स्वीप आईकॉन सह भारतीय क्रिकेट टीम सदस्य आकाश दीप का सासाराम में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगे पोस्टर से उनके तस्वीर हटाना उचित नहीं समझा।जिससे रोहतास प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं।इससे पहले जिला प्रशासन रोहतास जिला आईकॉन सह लोक गायक अंकुश राजा का भी काराकाट लोकसभा प्रत्याशी सह कलाकार पवन सिंह के साथ चुनावी जनसभा में वोट मांगने की वीडियो सामने आया था।जिसमें काफी बिलंब के बाद मची हाय तौबा पर रोहतास प्रशासन ने अंकुश राजा को जिला आइकॉन से हटाया था।अब भारतीय क्रिकेट टीम सदस्य रोहतास जिला के बड्डी निवासी आकाशीय का वीडियो काराकाट लोक सभा प्रत्याशी सह भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के साथ मंच साझा करते हुए वायरल वीडियो चर्चा बना हुआ है।जिस पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया अंकुश राजा को जिला स्वीप आइकन से हटा दिया गया है। आकाशदीप का वीडियो सामने आने पर कार्रवाई जारी है।

Next Post

नालंदा : महिला की मौत के बाद निजी क्लीनिक में हंगामा

Mon May 27 , 2024
Uproar in private clinic after woman's death

आपकी पसंदीदा ख़बरें