काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश पटना पहुंचे । पटना पहुँच कर उन्होंने सदाकत में काँग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य से काँग्रेस कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया । उसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के अगली कड़ी के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का आज 67वाँ दिन पूरा हो चुका है ।
यह यात्रा अब तक 5 राज्यों से गुज़र चुकी है । भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत काफी अच्छी रही है । लोगों का सकारात्मक संदेश मिल रहा है । भारत जोड़ो यात्रा का असर अब दिखने लगा है । इसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री चुनावी राज्य को छोड़ कर दक्षिण के राज्यों में सभा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अक्सर कहते है कि भारत कब टूटा था कि इसको जोड़ने के लिए यात्रा की जा रही है । इसपर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नियत और नीतियों के कारण भारत टूट रहा है । समाज का विभाजन भाजपा के द्वारा किया जा रहा है । जबकि काँग्रेस एकता चाहता है ।
तीन चुनौतियां आर्थिक विसमता, सामाजिक धुर्वीकरण और सामाजिक तानाशाही को देखते हुए भारत यात्रा की शुरुआत की गई । राहुल गांधी के यात्रा में कई संस्थाएं आते हैं । यह चुनावी यात्रा नहीं है । यह भारत को जोड़ने का यात्रा है । उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्य यात्रा 28 दिसंबर से बांका से बोधगया के लिए निकलेगा । यात्रा की दूरी 1200 किलोमीटर होगा । यह यात्रा 17 जिलों से गुजरेगा । छुटे 21 जिलों में अलग भारत जोड़ो यात्रा होगा । जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे । आर्थिक विसंताओं के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे, सामाजिक धुर्वीकरण और सामाजिक तानाशाही के खिलाफ यात्रा होगा । साथ ही बिहार के कई मुद्दे को भी उठाया जाएगा ।
For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com
Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :
Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7