
संतोष मांझी ने कहा की दस दिनों के अन्दर बिखर जाएगा पूरा इण्डिया गठबंधन.JDU RJD के बीच सह और मात का खेल चल रहा है . नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का पद चाहते हैं. जबकि उनके सहयोगी उन्हें संयोजक बनाना चाह रहे. स्वार्थ के आधार पर टिका है इण्डिया गठबंधन.11 जनवरी को जिलाध्यक्ष का दिल्ली मे होगा कन्वेंशन.10 फरवरी को पटना मे हम पार्टी कराएगी महासम्मलेन.हम पार्टी की 10-12 लोकसभा क्षेत्रों मे पकड़ है . NDA के साथ बैठकर सीट पर बातचीत होगी. मोदी जी प्रधानमंत्री बने इसके लिए हम पार्टी कोई भी कुर्बानी को तैयार है .