
भागलपुर के प्रतिष्ठित मॉल में आयकर विभाग का छापा शहर के जोग्सर थाना क्षेत्र के खरमचक स्थित नागरमल मॉल में इनकम टैक्स ने दी दबिश इनकम टैक्स के आधे दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मी अंदर मॉल में कर रहे छापेमारी स्टाफ से पूछताछ पुलिस बलों की तैनाती मीडिया से कुछ भी बताने से इनकार आय से अधिक सम्पत्ति मामले को लेकर आईटी की टीम खंगाल रही कागजात मॉल के गार्ड ने मीडिया को कवरेज करते देख मॉल का गिराया शटर.
