मुंगेर के नक्सल प्रभावित डंगरा पहाड़ी जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से दो निर्माता को तीन निर्मित देशी कट्टा, मैगजीन, बैरल, जिंदा कारतूस, खोखा सहित अर्धनिर्मित पिस्तौल -हथियार बनाने का उपकरण सहित दो गिरफ्तार किया .SP सैयद इमरान मसूद ने छापेमारी को ले जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के डंगरा के समीप पहाड़ी जंगल में बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण किया जा रहा है. खड़गपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसने जंगल में छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान तीन मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. 3 देशी कट्टा, 3 बेस मशीन, 13 बैरल, 1 जिंदा कारतुस, 1 मिस फायर कारतूस, 3 खोखा, 1 ड्रील मशीन, एक मैगजीन, 3 हथियार का बॉडी सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर से दो कारोबारी को गिरफ्तार किया. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड रामदिरी निवासी पवन मंडल एवं सीताकुंड कल्याणचक निवासी दामोदर यादव का पुत्र संटु कुमार यादव को गिरफ्तार किया. जबकि जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर दो तस्कर फरार हो गया. पूछताछ में गिरफ्तार संटु व पवन ने उन दोनों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मुंगेर : मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन
Inauguration of Minigun Factory