नवादा : जीएनएम कॉलेज एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन

माननीय मंत्री,स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार मंगल पांडे एवं नवादा सांसद माननीय विवेक ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से बुधौल स्थित जीएनएम कॉलेज एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया गया । माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडे द्वारा बताया गया कि इस संस्थान को 22 करोड़ 77 लाख की लागत से बनकर तैयार किया गया है । उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से नवादा की बेटियों को बेहतर से बेहतर नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा । नवादा की बेटियों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है उनको इसी जिले में अच्छी एवं उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण इस संस्थान के माध्यम से दिया जाएगा । इस संस्थान में बालिकाओं के लिए छात्रावास की भी सुविधा दी गई है, जिसमें 50 जीएनएम और 50 पैरामेडिकल छात्राओं के लिए सुविधा प्रदान दी गई है । बालकों के लिए 150 बच्चों के लिए छात्रावास है । उन्होंने बताया कि बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है । इस संस्थान में प्रिंसिपल की नियुक्ति कर दी गई है। अब यहां जल्द से जल्द पठन-पाठन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।

इस अवसर पर माननीय विधायिका नवादा श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायिका हिसुआ श्रीमती नीतू देवी, माननीय विधायिका वारिसलीगंज श्रीमती अरुणा देवी, विधान पार्षद श्री अशोक प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी सिविल सर्जन नवादा अपर समाहर्ता नवादा के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Next Post

बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं - मनसुख मांडविया

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email आज बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग द्वारा आयोजित ‘ ग्रासरूट्स टू ग्लोरी- बिहार स्पोर्टिंग जर्नी ‘ विषय पर परिचर्चा में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया ने अध्यक्षता की। अपने संबोधन में मांडविया ने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update