भीषण गर्मी को देखते हुए सभी विद्यालयों की समय सीमा बदली -शमायल अहमद

प्राइवेट स्कूल सन चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समाइल अहमद ने बिहार के शिक्षा मंत्री माननीय विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर राज्य में पढ़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप पर ध्यान आकर्षित करते हुए सभी विद्यालयों ( निजी एवं सरकारी) के संचालन की समय सीमा घटाकर प्रातः 6:30 से 11:30 बजे तक करने का आग्रह किया है ताकि इस चिलचिलाती धूप एवं जानलेवा गर्मी से नन्हे बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समायल अहमद ने पत्र में अंकित करते हुए कहा है की माननीय शिक्षा मंत्री जी आप राज्य में पडने वाली प्रचंड गर्मी से भली-भांति अवगत हैं इस चिलचिलाती गर्मी के कारण लाखों बच्चों पर लू का खतरा मंडरा रहा है। दोपहर में हो रही छुट्‌टी के बाद घंटों स्कूल बसों में तप रहे बच्चे बीमार हाे रहे हैं। 40 डिग्री के पार भाग रहे पारा से बच्चों को बचाने का एकमात्र उपाय उनके पठन-पाठन की संचालन की समय सीमा बदलना है जिससे बच्चे ठंडे वातावरण में अपनी शिक्षा प्राप्त कर कुशलतापूर्वक अपने घर पहुंच जाएं और उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य की हानि ना हो। बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी हमारी प्राथमिकता है।अंत में उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है माननीय शिक्षा मंत्री जी मेरी बातों से सहमत होंगे और बच्चों के हित में उचित निर्णय अवश्य लेंगे।

पटना DM ने सभी स्कूलों को 11.45 AM तक चलाने का नेर्देश दिया है .

Next Post

नवजात शिशु को टीका देने के नाम पर नजराना

Sun Apr 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email सीवान की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने यह वाली नहीं . हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं कि आज जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं यह तस्वीर सिवान सदर पीएससी की है जहां पर बच्चों के 16 महीने वाले टीके देने और नवजात शिशु को […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें